नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। समाजवादी पार्टी के नेता और सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष तसव्वर अली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। उन्हें क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मुलाकात के कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि तसव्वर अली आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सिवालखास विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। तसव्वर अली ने अखिलेश यादव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। पिछले करीब डेढ़ दशक से अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे तसव्वर अली ने फिलहाल सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता के सामने पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया तसव्वर अली ने दावा किया कि आने वाला वक्त समाजवादी पार्टी का है और 2027 में पूर्ण बहुमत से सपा सरकार बनाने का कार्य किया जाएगा।
दूसरी ओर, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हाजी आमिर अंसारी ने सपा मुखिया से मुलाकात की। आमिर एकता का संदेश फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। इस दौरान समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने उन्हें संगठन में काम करते रहने का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment