Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 15, 2025

पिकअप की टक्कर से राजस्थान के कांवड़िए की मौत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना। कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसे में राजस्थान के अलवर जिले के चांदोली गांव निवासी 45 वर्षीय लेखराम की मौत हो गई। उन्हें एक अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।


यह घटना मंगलवार सुबह करीब चार बजे की बताई गई है। लेखराम अपने साथियों के साथ हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे। सरधना के नानू पुल से लगभग 100 मीटर आगे हरिद्वार की ओर से आ रही एक पिकअप चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय लेखराम के साथ उनके पड़ोसी सुनील कुमार मौजूद थे, जबकि उनके अन्य छह साथी उनसे कुछ पीछे चल रहे थे। सुनील ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल लेखराम को पहले सीएचसी सरधना ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, मेडिकल अस्पताल में ईसीजी के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सरधना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here