नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना सिविल लाइन पुलिस ने गुड़गांव के चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बिना नंबर की कार लापरवाही से चलाने का उन पर आरोप है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया।
श्रावण माह कांवड़ यात्रा-2025 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जनसुरक्षा सुनिश्चित करने तथा हुड़दंगियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवही के लिए थाना सिविल लाइन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सार्वजनिक सुरक्षा को जोखिम में डालने तथा कांवड़ यात्रा में बाधा उत्पन्न करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया गया, जो स्कॉर्पियो वाहन की छत पर बैठकर तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग कर रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक ने ये कहा
प्रभारी निरीक्षक सौरभ शुक्ला ने बताया कि रात्रि में आधिकारिक भ्रमण के दौरान बिना नंबर के स्कॉर्पियो के ऊपर बैठकर युवकों द्वारा उत्पात किया जा रहा था, जिससे सड़क पर कावड़ यात्री और आमजन की सुरक्षा को इस वाहन से ख़तरा उत्पन्न हो रहा था, वाहन को सीज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों के नाम
1- अभय प्रताप सिंह पुत्र मनोज कुमार निवासी जिला गुरुग्राम (हरियाणा)।
2- गोपाल पुत्र राजन निवासी जिला गुरुग्राम (हरियाणा)।
3- मनेन्द्र पुत्र यशपाल निवासी जिला गुरुग्राम (हरियाणा)।
4- रोहित पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी ग्राम जिला गुरुग्राम (हरियाणा)।
No comments:
Post a Comment