रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। किठौर रोड पर स्थित ग्राम गावड़ा मार्ग के पास शिव मंदिर पर करीब 42 वर्षों से कावर सेवा शिविर लगाया जाता है, जहां बुलंदशहर, किठौर, हापुड, गढ़ के काफी संख्या में शिव भक्ति कांवरिया कांवर लेकर गुजरते हैं। उनकी सेवा के लिए शिव लगाया जाता है। शनिवार को सेवा शिविर का उद्घाटन शकील प्रधान ने भोलो को प्रसाद खिलाकर किया। इस मौके पर मंदिर के महंत रतनलाल सैनी, डॉ राजकुमार, योगेश आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment