Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

गोतस्करों पर भारी पड़ रही पुलिस, तीन पकड़े, एक को मारी गोली


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वाट टीम नगर व थाना लोहियानगर पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनामी गो तस्कर अन्य दो साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण का एक अन्य साथी रफीक दौराने पुलिस मुठभेड़ घायल हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा गाय व गाय काटने के उपरकरण बरामद हुए।

उप निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना लोहियानगर मय पुलिस टीम व स्वाट टीम नगर द्वारा मुखबिर की सूचना चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान इरफान पुत्र अली जान, फैजान पुत्र सगीर एवं एहसान पुत्र इब्राहीम निवासीगण ग्राम पीपली खेडा थाना लोहियानगर को गिरफ्तार किया गया। जबकि रफीक पुत्र इलियास को मुठभेड़ के दौरान दबोचा गया। गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि बरामद गाय को काटने के लिए तैयार कर रहे थे, तभी पकड़ लिए गए। मौके से फरार आरोपियों के नाम वसीम, सगीर, फरदीन, रमजानी, कलुआ, जाहिद आदि बताए गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here