नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पंडित प्यारेलाल शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट समिति की ओर से ऑपरेशन विजय कारगिल युद्ध की 26वीं वर्षगांठ पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सम्मुख स्थित अलंकृत सैनिक वाटिका एवं बलिदानी मनोज तलवार की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई।
आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव पर शनिवार को कारगिल विजय दिवस शौर्य एवं परिक्रमा का प्रतीक के बलिदानी सैनिकों, जिन्होंने कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त कर इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में नाम दर्ज कराया, की याद में मनाया जाता है। पंडित प्यारेलाल शर्मा ट्रस्ट के मंत्री दिनेश चंद जैन ने कहा, मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति वाले क्रांति धरा के वीर सपूतों की गाथा शामिल है। इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर ने कारगिल युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। बताया कि जनपद मेरठ में यह बहुत गर्व की बात है कि यहां से पांच वीर सपूतों ने बलिदान दिया।
विजय दिवस कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में दिपेन्द्र जैन, धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना, केपी सिंह, सौरभ दिवाकर शर्मा, चंद्रभान ओमवीर तोमर, बीपी सिंह, लोकेश, बीके दास, जसवंत सिंह देवेंद्र तोमर, त्रिलोक सिरोही, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment