Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

मुठभेड़ के दौरान मुंडाली पुलिस ने गिरफ्तार किया गोतस्कर


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना मुण्डाली पुलिस की गोतस्कर से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर, नाल में फसा खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर तथा गोकशी के उपकरण बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि गत दिनों धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसका खुलासा करने के लिए पुलिस प्रयासरत थी। गोकश रात्रि में पशुओं को चोरी करने के बाद कटान करते थे। जिनको पकड़ने के लिए टीम बनाकर रात्रि में गश्त की जा रही थी। पुलिस काला आम से समयपुर रोड पर गस्त कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। टार्च की रोशनी पड़ी तो वह हड़बड़ाहट में गिर गया। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी भागते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। 

आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली बदमाश के पैर में लग गई और घायल हो गया। उसके साथी का अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके पर घायल बदमाश के द्वारा अपना नाम इंसाफ अली पुत्र कलवा निवासी गाँव कुढला थाना मुण्डाली बताया गया। पूछताछ में गिरफ्तार शुदा बदमाश के द्वारा गोकशी की घटना को स्वीकार किया। यह घटना 21/22 जुलाई की रात्रि में कारित की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here