Breaking

Your Ads Here

Friday, July 11, 2025

ज्ञान का विस्तार तभी संभव है जब हम इसे साझा करें: डॉ. गुंजन जैन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में शुक्रवार को वेस्टमिन्स्टर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी इन ताशकंद, उज्बेकिस्तान की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. गुंजन जैन ने निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल से भेंट कर संस्थान को बहुमूल्य पुस्तकों का दान किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण प्रोफेसर अतवीर सिंह, प्रोफेसर दीपशिखा, प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, प्रोफेसर रविंद्र कुमार शर्मा, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। डॉ. गुंजन जैन के इस सराहनीय योगदान से संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को उच्च स्तरीय शैक्षणिक सामग्री का लाभ मिलेगा ।

इस अवसर पर डॉ. गुंजन जैन ने कहा, “मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि मैं इन पुस्तकों के माध्यम से संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक उत्थान में कुछ योगदान दे पा रही हूँ। मेरा विश्वास है कि ज्ञान का विस्तार तभी संभव है जब हम इसे साझा करें। भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा और इच्छा बनी रहेगी।”

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने डॉ. गुंजन जैन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम डॉ. गुंजन जैन द्वारा दान की गई इन अमूल्य पुस्तकों के लिए हार्दिक धन्यवाद करते हैं। आपका सहयोग हमारे विद्यार्थियों को एक सुदृढ़ मंच प्रदान करने के हमारे मिशन को निरंतर बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा। हम आपके इस सद्भावना पूर्ण सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।”

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here