नित्य संदेश एजेंसी
नई दिल्ली। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की मौत बड़ी मिस्ट्री बन गई है. 32 साल की एक्ट्रेस की मौत कब हुई, इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. पहले समझा जा रहा था कि 2 हफ्ते पहली उनकी मौत हुई. लेकिन जांच में डिजिटल और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर खुलासा हुआ है कि हुमैरा की मौत 9 महीने पहले यानी पिछले साल अक्टूबर में हो चुकी थी.
जांच अधिकारियों ने अरब न्यूज को ये जानकारी दी है. एक्ट्रेस का शव इसी हफ्ते मंगलवार को कराची में इत्तेहाद कमर्शियल इलाके के एक फ्लैट में सड़ी गली हालत में मिला था. हुमैरा के मृत होने की जानकारी तब मिली जब मकान मालिक ने किराया ना मिलने की शिकायत की थी. पुलिस के घर का दरवाजा तोड़ने पर एक्ट्रेस की मौत का खुलासा हुआ.
9 महीने पहले हुई थी हुमैरा की मौत
कराची पुलिस सर्जन डॉ. सुमैया सैयद ने शव का पोस्टमार्टम कर बताया था कि हुमैरा की मौत लगभग एक महीने पहले हुई होगी. हालांकि अब पुलिस की जांच 9 महीने मौत होने का दावा करती है. कॉल रिकॉर्ड्स के मुताबिक, हुमैरा का फोन आखिरी बार अक्टूबर में ही यूज हुआ था. पिछले सितंबर के बाद से उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई एक्टिविटी नहीं हुई. डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सैयद असद रजा ने बताया कि उनके पड़ोसियों ने उन्हें आखिरी बार पिछले साल सितंबर या अक्टूबर में देखा था. उनका आखिरी फेसबुक पोस्ट 11 सितंबर 2024 की है. आखिरी इंस्टा पोस्ट 30 सितंबर 2024 की है.
घर में मिला सड़ा खाना, जंग लगे डिब्बे-सूखी पाइपें
एक अधिकारी ने अपनी पहचान रिवील ना करते हुए बताया कि हुमैरा का शव करीबन नौ महीने पुराना लगता है. उनकी मौत आखिरी बार यूटिलिटी बिल जमा करने और अक्टूबर 2024 में बिजली काटे जाने के बीच हुई थी, शायद बिल न भरने के कारण बिजली काटी गई थी. दूसरे अधिकारी ने खुलासा किया कि किचन में रखे जंग लगे बर्तनों और एक्सपायर्ड फूड आइटम को देख टाइमलाइन का पता चलता है. अधिकारी ने कहा कि किचन के डिब्बों में जंग लगी हुई थी. खाना 6 महीने पहले ही खराब हो चुका था. घर की पानी की पाइपें सूखी थीं और उनमें जंग लगा हुआ था. पावर सोर्स को कोई दूसरा विकल्प नहीं था. वहां कोई मोमबत्ती तक नहीं थी. उस फ्लोर पर केवल एक और फ्लैट था, जो उस समय खाली था. शायद इसकी वजह से किसी को हुमैरा की मौत की भनक नहीं लगी. उस फ्लैट में रहने वालों ने बताया कि वे फरवरी में वापस लौटे थे. तब तक बदबू कम हो चुकी थी. हुमैरा के घर की बालकनी का एक दरवाजा खुला हुआ था.
हुमैरा के भाई ने लिया शव
पुलिस ने पहले बताया था कि हुमैरा की फैमिली ने उनके शव को लेने से इनकार किया है. लेकिन अब उनके भाई नवीद असगर ने कराची पहुंचकर शव को लेने की प्रक्रिया पूरी की है. नवीद ने बताया कि उनकी बहन 7 साल पहले लाहौर से कराची शिफ्ट हुई थी. उसने परिवार से खुद को अलग कर लिया था. महीनों में वो घर लौटती थी. वो पिछले डेढ़ साल से अपने परिवार से मिलने घर नहीं आई थी. नवीद के मुताबिक, हुमैरा की मौत की खबर मीडिया के जरिए जानने पर वो शॉक्ड थे. उन्हें लगातार प्रेस के फोन आ रहे थे. वो कहते हैं- फोन कॉल्स से परेशान होकर ही मेरे पिता ने कहा था अगर इतनी इमरजेंसी है तो शव को कराची में ही दफना सकते हो. नावेद ने मीडिया से सवाल करते हुए पूछा क्यों कि उन्होंने मकान मालिक का कोई इंटरव्यू नहीं किया.
कौन थीं हुमैरा अली?
हुमैरा ने 2014 में वीट मिस सुपर मॉडल जीता था. इसके बाद से वो लाइमलाइट में आई थीं. उन्होंने 2022 में रियलिटी शो 'तमाशा घर' में पार्टिसिपेट किया था. वो कई पाकिस्तानी ड्रामा में काम कर चुकी थीं. इनमें जस्ट मैरिड, एहसान फरामोश, गुरु, चल दिल मेरे जैस शोज शामिल हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो हुमैरा ने जलाइबी और लव वैक्सीन में काम किया था.
सोर्स: आज तक
No comments:
Post a Comment