सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, शा. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आवाहन के साथ किया गया।
अतिथियों का स्वागत प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. सुधीर छारी ने किया प्राचार्य डॉ बी डी श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की गुरु शिष्य परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा है । प्रशासनिक अधिकारी डॉ वी पी बैरागी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महर्षि वेदव्यास के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में दिखाया गया।
मुख्य अतिथि हार्टफुलनेस संस्था से जुड़े डाॅ अनुराग मुंदडा व विजया खन्ना ने संस्था की ध्यान पद्धति से अवगत कराया और 20 मिनट का ध्यान भी लगवाया। कार्यक्रम में छात्राओं ने गुरु शिष्य परंपरा के तहत अपने गुरुओं का सम्मान शाल श्रीफल से किया कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सादिक खान ने किया व आभार डॉ. विनीता वर्मा ने माना यह कार्यक्रम भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ .नीरज चौहान, डॉ. संध्या दायरे, डॉ. शोखी गुप्ता , डाॅ रूपाली रावत एवं मीडिया सदस्य डॉ अंतिमबाला शास्त्री के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment