नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्री-पीएच.डी. कोर्सवर्क की परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया। यह परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित की गई। द्वितीय प्रश्नपत्र में कुल 858 शोधार्थियों को सम्मिलित होना था, जिनमें से 834 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 24 शोधार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। परीक्षा के दौरान अनुशासन एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया।
No comments:
Post a Comment