सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर किला भवन इंदौर (म. प्र. ) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इको क्लब के सौजन्य से स्वच्छता मित्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य बी डी श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी वी.पी.बैरागी एवं डॉ पुष्पा शाक्य द्वारा सरस्वती मां की पूजा अर्चन से किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शीतल ब्राह्मण. ,डॉ.आरती चौहान एवं इको क्लब प्रभारी डॉ. पूजा जैन , डॉ अनीता मुकाती एवं रितु मथुरिया l सभी स्वच्छता मित्रों का पुष्प माला से स्वागत किया गया साथ उनके द्वारा महाविद्यालय के परिसर को स्वच्छ रखने का कहा गया और उन्होंने कहा कि हम महाविद्यालय की स्वच्छता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम इको क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया अंत में आभार राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपिका सेठे के द्वारा माना गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ नीरज चौहान एवं डॉ. अंतिम बाला शास्त्री द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment