Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 20, 2025

अलग ही सुख मिलता है कांवड़ियों की सेवा करने से

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर सिंचाई विभाग के डाक बंगले में इन दिनों शिव शक्ति कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। 11 दिन तक लगने वाले इस शिविर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कांवड़ियों के लिए दोनों समय भोजन, नाश्ता और ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।


इस शिविर में डॉ. रविंद्र सिंह एडवोकेट, संजीव पाल, प्रवीण सैनी, बाबू सैनी, सुरेन्द्र सैनी, राधेश्याम, गौरव सैनी, देशराज भारती, मनोज पाल, ललित सैनी समेत नगर और देहात क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति अपना सहयोग कर रहे हैं। कावड़ सेवा शिविर से जुड़े लोगों का कहना है कि शिव भक्तों की सेवा करने में एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने बताया, निरंतर 11 वर्षों से हम सेवा शिविर लगाते आ रहे हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा शिविर लगाकर कांवड़ियों की सेवा करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here