Breaking

Your Ads Here

Monday, July 28, 2025

राज्य स्तरीय सब-जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक


नित्य संदेश ब्यूरो 
दौराला। मथुरा में आयोजित हुई राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भराला स्थित कुसेन्दर पाल सिंह बॉक्सिंग अकादमी के दो युवा मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए।

अभय मलिक ने 46 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में गोरखपुर के बिमलेश को अंकों के आधार पर हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अभय वर्ल्ड रोमबस स्कूल के छात्र हैं। अनिक बाबरा ने 58 किलोग्राम भार वर्ग में कानपुर के शौर्य कपूर को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता। अनिक वर्धमान अकादमी के छात्र हैं। दोनों युवा खिलाड़ी बॉक्सिंग कोच प्रवीन कुमार और अरुण कुमार की देखरेख में सुबह-शाम कड़ी मेहनत करते हैं। अकाडमी पहुंचने पर अभय और अनिक का क्षेत्र के लोगों और साथी खिलाड़ियों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दौराला मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान भराला, विशिष्ट अतिथि भराला हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक गुप्ता, बॉक्सिंग कोच प्रवीन कुमार, अरुण कुमार, फौजी सत्येंद्र सिवाच, राजीव चौधरी, कुलदीप सिवाच, मोनू मालिक, विनोद मालिक, प्रमोद मालिक, आशीष चौहान, अर्जुन चौधरी, सोनू मलिक, रोबिन सिंह, अंकित बाबरा, फौजी कुलदीप सिवाच, कालू राम, विवेक विहान, विजय बॉक्सर, शिवम सिवाच आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here