नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के दर्जनों सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए कहा कि यदि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्ती नहीं की गई, तो हिंदू खतरे में पड़ सकता है। ज्ञापन में कहा कि आज भारत के किसी भी प्रदेश में हिंदू समाज सुरक्षित नहीं है। हिन्दुओं के सभी त्यौहारी पर देश के किसी न किसी हिस्से में, या देश के किसी न किसी शहर में हिंसा होती है, जबकि शोभा यात्राओं पर हमले होते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं को मारा गया। पहलगाम में मुसल्मानों ने सुनियोजित तरीके से आतंकी घटना को अंजाम दिया।
No comments:
Post a Comment