Breaking

Your Ads Here

Friday, July 18, 2025

शोभित विवि और एसके सिंघी एंड पार्टनर्स एलएलपी के मध्य हुआ समझौता

 


डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के विधि संकाय और देश की प्रमुख लॉ फर्मों में से एक एसके सिंघी एंड पार्टनर्स एलएलपी के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह सहयोग विधिक शिक्षा, अनुसंधान, कौशल विकास और पेशेवर प्रशिक्षण को उद्योग से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त कदम है।


इस साझेदारी के अंतर्गत शोभित विश्वविद्यालय के विधि छात्रों को संरचित इंटर्नशिप, विधिक शोध परियोजनाओं, पाठ्यक्रम संवर्धन, केस स्टडीज, विधिक लेखन और स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग के साथ-साथ संयुक्त सेमिनारों, अतिथि व्याख्यानों, कार्यशालाओं और मेंटरशिप सत्रों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार गोयल ने इस अवसर पर कहा, यह सहयोग हमारे छात्रों को विधिक व्यावसायिक परिवेश की जमीनी सच्चाइयों से जोड़ने वाला है, जिससे उनकी व्यावहारिक समझ और नैतिक दृष्टिकोण दोनों सशक्त होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार त्यागी ने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय विधिक शिक्षा को केवल अकादमिक अनुशासन न मानकर, उसे समाज और न्याय प्रणाली से सीधा जोड़ने की दिशा में प्रयासरत है।


इस अवसर पर कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कहा कि यह समझौता न केवल हमारे विधि संकाय की गुणवत्ता को नई ऊँचाई देगा, बल्कि छात्रों को मूल्य-आधारित और व्यवहारिक शिक्षा की ओर भी प्रेरित करेगा। समारोह का आयोजन शोभित विश्वविद्यालय के नई दिल्ली स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में किया गया, जिसमें कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, डीन अकैडमिक प्रो. अशोक कुमार गुप्ता, निदेशक नवाचार वंश शेखर, वरिष्ठ निदेशक प्रो. देवेंद्र नारायण, अन्य वरिष्ठ विश्वविद्यालय अधिकारीगण और एसके सिंघी एंड पार्टनर्स एलएलपी के संस्थापक एसके सिंघी, कार्यकारी निदेशक हरगोविंद सचदेव सहित लॉ फर्म के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here