नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में विगत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त सीएचसी, पीएचसी में साफ-सफाई, व्यवस्था पूर्णतया सुनिश्चित की जाये। मरीजो के लिए बेहतर उपचार के साथ-साथ अच्छा व्यवहार किया जाये। सभी सीएचसी-पीएचसी पर डाक्टर डयूटी के अनुसार उपलब्ध रहें। उन्होने कहा कि कोई भी मरीज सरकारी अस्पताल पर आता है तो उसके प्रति अच्छा व्यवहार अपनाया जाये तथा उसको बिना कारण प्राईवेट अस्पताल में रेफर न किया जाये। उन्होने सख्त चेतावनी देते हुये कहा कि सरकारी अस्पताल में दी जा रही सुविधाओ एवं बेहतर उपचार में यदि कोई भी डाक्टर लापरवाही करते हुये पाये जाते है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। टीबी मरीजो की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि इसके चैकअप को बढाया जाये तथा जनपद में जो भी टीबी मरीज है उनको कैटेग्रेराइज करते हुये पोटली वितरण सुनिश्चित किया जाये। संचारी रोग अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देशित करते हुये कहा गया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया जाये, स्वास्थ्य कैम्प लगाये जाये। स्वास्थ्य विभाग संबंधित क्षेत्रो में फागिंग, एंटी लार्वा का छिडकाव कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने उप्र हैल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग, इंस्टीटयूशन डिलीवरी, ब्लॉकवार रैंकिंग, बिल भुगतान, हैल्थ वेलनेस सेंटर पर खरीद हेतु उपकरण प्रस्ताव, यूनिसेफ, डब्लूएचओ, यूएनडीपी रिपोर्ट आदि की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला क्षय रोग अधिकारी, एसीएमओ, एमओआईसी, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment