Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 27, 2025

बाइक से कपड़े की फेरी लगाने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के ग्राम रहदरा निवासी अनुज पुत्र सतवीर (24 वर्ष) रविवार को बाइक से कपड़े की फेरी लगाने जा रहा था, जैसे ही वह शाहकुली मार्ग मोड पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रही बुलेटसवार अज्ञात लोगों ने गोली मार दी।  अनुज की मौके पर ही मौत हो गई। 

आसपास के खेतों में मुंजी लग रही महिलाओं ने शोर मचा दिया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए पांच लाख रुपए की मांग, एक नौकरी मांग की। जिस पर एसडीएम मवाना संतोष कुमार ने आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी का रो रो का बुरा हाल था। 

एसडीएम मवाना संतोष कुमार, थाना प्रभारी संजय द्विवेदी, थाना प्रभारी भावनपुर कुलदीप चौधरी, सीओ सदर देहात ने पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अनुज के दो भाई, एक बहन है। मृतक के एक लड़की है। मौके पर चेयरमैन अध्यक्ष अमित मोहन टीपू, पपीत चौधरी, परवेज मुन्नर, नितिन त्यागी आदि घटनास्थल पहुंचे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here