Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 24, 2025

विश्वविद्यालय दिवस पर हवन एवं बायोडीजल पर हुआ विशेषज्ञ व्याख्यान

 


डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में चेयरमैन डॉ. शोभित कुमार के जन्मदिवस को "विश्वविद्यालय दिवस" के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त शिक्षकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लेकर समृद्धि, ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा की कामना की।


इस अवसर पर विज्ञान जागरूकता और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने हेतु एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय था "बायोडीजल: उत्पादन एवं चुनौतियाँ", जिसका उद्देश्य पारंपरिक जीवाश्म ईंधनों के विकल्प के रूप में बायोडीजल की समझ को विस्तारित करना था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं अध्यक्षता कुलपति प्रो. (डॉ.) वीके त्यागी ने की, जिन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की वैश्विक आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बायोडीजल को एक स्वच्छ, सुलभ एवं पर्यावरण मित्र ईंधन के रूप में प्रस्तुत किया तथा इसके उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। 


सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने बायोडीजल के उत्पादन तकनीकों, विविध फीडस्टॉक विकल्पों तथा इसके पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही, बायोडीजल उत्पादन से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों जैसे कि लागत, बड़े स्तर पर उत्पादन, और नीति-सम्बंधित बाधाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त, निदेशक, विभाग अध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र मुख्यत उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here