Breaking

Your Ads Here

Monday, July 14, 2025

"पीएम इंटर्नशिप स्कीम-कौशल से समृद्धि और रोजगार " विषय पर व्याख्यान का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में एनसीसी इकाई के द्वारा प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप के संरक्षण में "पी.एम. इंटर्नशिप स्कीम- कौशल से समृद्धि और रोजगार " विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

मुख्य वक्ता डॉ फातिमा हसन (भूतपूर्व इंडस्ट्रियल ऐकडेमिया इंटीग्रेशन एंड स्किल डेवलपमेंट सेल कॉर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग) ने कैडेट्स को "पीएम इंटर्नशिप स्कीम- कौशल से समृद्धि और रोजगार" विषय पर बताया कि पी.एम.इंटर्नशिप स्कीम दिसंबर 2024 में निर्मला सीतारमण  द्वारा प्रारंभ की गई थी, जिसमें 21 से 24 वर्ष के युवक- युवतियों को 500 से ज्यादा कंपनियों में एक वर्ष की इंटर्नशिप लेने का अवसर प्रदान किया गया है, जो छात्र इस इंटर्नशिप में अपने आपको रजिस्टर करते हैं उनको वार्षिक धनराशि ₹6000 और प्रति माह ₹5000 का महंताना मिलेगाl युवक-युवती छह अलग-अलग सेक्टरों में अपनी मर्जी की कंपनियों में आवेदन कर सकते हैंl फॉर्म फिल करने के बाद युवक- युवतियों को जियोटेक इंटर्नशिप का अवसर प्राप्त कराया जाएगा, जिसमें वह अपने निवास स्थान के पास स्थित कंपनियों में जाकर अनुभव एवं कौशल विकास कर सकेंगेl
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप ने कहा कि कैडेट्स को पी.एम. इंटर्नशिप स्कीम से पूर्ण रूप से अवगत होना चाहिए और उनका लाभ भी लेना चाहिए। लेफ्टिनेंट सिद्धी गुप्ता ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया l कार्यक्रम में डॉ. प्रीति सिंह, अदिति, ऋतु शर्मा, डॉ. कृति अग्रवाल, अंजली गुप्ता आदि प्रवक्ता वर्ग उपस्थित रही। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन लेफ्टिनेंट सिद्धी गुप्ता (एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर) द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here