नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। प्रबुद्ध सेवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से रामसाहय इंटर कॉलेज में तीज उत्सव मनाया गया। जिसमें 25 महिलाओं को पीछे छोड़कर डॉ भावना शर्मा तीज क्वीन चुनी गईं।
निर्णय में सबसे अच्छा उनका जबाब था उनसे पूछा गया, आपके जीवन का सबसे सुखद पल कौन सा था, डॉ भावना शर्मा सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने बड़ी नम्रता से कहा मेरे जीवन का सबसे सुखद पल वह था ज़ब मैं पहली बार माँ बनी, इस जबाब से पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा
संस्था की अध्यक्ष सुषमा त्यागी ने अपने साथियों अंजलि अग्रवाल, अनीता गोस्वामी, अनुराधा शर्मा और अनीता त्यागी के साथ डॉ भावना को तीज क्वीन का शेशे, पुष्प पुंज,क्रोन और उपहार से सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment