Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 1, 2025

ऋषभ एकेडमी यौद्धा, जीटीबी किंग्स और वॉरियर्स ने जीते मैच


जीटीबी क्रिकेट एकेडमी में चल रही है विवेक पांडेय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी और आईटीआई में चल रहे विवेक पांडेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को तीन मैच खेले गए। इसमें ऋषभ एकेडमी यौद्धा, जीटीबी किंग्स और वॉरियर्स ने मैच जीते।

पहले मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी यौद्धा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 177 रन बनाए। इसमें दक्ष ने 46, दिशांत ने 42, विपुल ने 39 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में ऋषभ चैलेंजर्स की ओर से वीर ने तीन, दीपांशु ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ चैलेंजर्स की टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें अरनव ने 47, अरहंत ने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में अविरल ने तीन उमंग और कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए। 

दूसरे मैच में जीटीटी ऋषभ इलेवन की टीम ने 10 विकेट खोकर 18 ओवर में 162 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा ने 40, शिवम ने 38, मोहसिन ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में अरनव ने पांच, हिमांशु ने दो और अनमोल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी किंग्स की टीम ने 17.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया और दो विकेट से मैच जीता। टीम की ओर से मार्विश ने 47, मुर्शिद ने 41 रन बनाए। गेंदबाजी में सुभान ने तीन, कृष्णा ने दो विकेट लिए।

तीसरे मैच में जीटीबी टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 160 रन बनाए। इसमें हम्माद ने 42, विशाल ने 43 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में कुणाल ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी वॉरियर्स की टीम ने 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए और 1 विकेट से मैच जीता। टीम की ओर से उत्तम ने 46, अभिजीत ने 41, दीपांशु ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में विशाल और अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आज बुधवार को भी टूर्नामेंट के लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here