Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 1, 2025

प्रबन्ध निदेशक ने सहारनपुर क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा की

> खराब राजस्व वसूली पर 05 अवर अभियन्ता को चार्जशीट, 03 उपखण्ड अधिकारी को कारण बताओ नोटिस, 03 अधिशासी अभियंताओं को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश

नित्य संदेश ब्यूरो 
सहारनपुर। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने आज नवीन सभागार कलक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में बिजनेस प्लान, राजस्व प्राप्ति, विद्युत आपूर्ति, झटपट पोर्टल, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्ता, निवेश मित्र, कांवड यात्रा व अन्य विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की गयी। 

बैठक में समीक्षा करने के उपरान्त राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष खराब स्थिति मिली, जिस पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई, जिसके अनुकम में विद्युत नगरीय वितरण मण्डल के अवर अभियन्ता रंजन मिश्रा, पंकज कुमार, अरूण कुमार, जितेन्द्र कुमार को चार्जशीट देने के निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर उपखण्ड अधिकारी शुभम नायक,  संजीव यादव एवं लक्ष्मीकान्त बिन्द को शोकॉज नोटिस देने के निर्देश दिये। राजस्व वसूली, ट्रांसफार्मर प्रोटेक्शन का कार्य गम्भीरता से न लेने एवं विद्युत लाईन हानियां जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियन्ता विजय कुमार, मृत्युंजय शाही, विजय कुमार को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये गये है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा सभी जनपदों के अधिकारियों को अभियान चलाकर, लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने एवं ट्रॉन्सफार्मर क्षतिग्रस्ता कम करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक द्वारा बिलिंग एजेन्सियों को सख्त निर्देश दिये गये कि उपभोक्ताओं को शत् प्रतिशत रिडिग आधारित बिल उपलब्ध कराए जाएं। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का तुरन्त निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कॉवड यात्रा को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये है उन्होने कहा है कि पोलो पर पिन्नी से कवर करने व ट्रॉन्सफारर्मर को वैरिकेटिंग करने, गार्डिंग आदि करने के निर्देश दिये है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि कॉवड यात्रा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी। अधिकारी कॉवड यात्रा से सम्बन्धित सभी कार्य शीघ्र कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने स्मार्ट मीटर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये है उन्होने कहा है कि सभी अधिकारी अपने आवास पर स्मार्ट मीटर शीघ्र लगवाना सुनिश्चित करें। विद्युत लाईन हानियों के सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि जनपद सम्भल की तर्ज पर विद्युत चोरी पर शिकंजा कसा जायेगा। विद्युत चोरी करने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक के उपरान्त निदेशक तकनीकी एवं निदेशक वाणिज्य ने कांवड यात्रा से सम्बन्धित कार्यों का स्थलीय निरक्षण किया । उन्होने शाकुम्बरी रोड, जिला अस्पताल, सहारनपुर एवं देहरादून रोड, पर बागला होन्डा, सहारनपुर के समीप स्थित विद्युत पोलो पर लगायी गयी पिन्नी लगाने के कार्यों का मौके पर जाकर जायजा लिया।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के जनपद सहारनपुर मे बिजली आपूर्ति सुदृढीकरण हेतु बिजनेस प्लॉन वित्तीय वर्ष 2023-24 निम्नलिखित कार्य एवं अन्य सुधार किए गए।जनपद सहारनपुर में विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार के लिए बिजनेस प्लॉन मद में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 114.88 करोड़ रूपये की लागत से कुल 1243 कार्य स्वीकृत हुए जिसमें से 08 नग पॉवर परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, 509 नग विभिन्न क्षमता के वितरण ट्रांसफॉर्मरों की क्षमतावृद्धि, 142 नग नये वितरण ट्रांसफॉर्मरों की स्थापना, 35 नग 11 केवी लाईन बाईफरकेशन, 313 नग जर्जर तार/एल० लाईन/अण्डर ग्राउण्ड लाईन, 66 नग क्षतिग्रस्त वी०सी०बी०, 33/11 केवी उपकेन्द्रों के प्रोटेक्शन सम्बन्ध कार्य कार्य पूर्ण कर लिए गए है। इसके अतिरिक्त 185 नग अन्य विविध कार्यों को पूर्ण कर, जनपद सहारनपुर की विद्युत आपूर्ति को सुदृढीकरण किया गया है। 

जनपद सहारनपुर में बिजनेस प्लॉन 2024-25 के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति सुदृढीकरण से संबंधित कार्य
जनपद सहारनपुर में बिजनेस प्लान 2024-25 में 62.96 करोड रूपये की लागत से पार्ट ए में कुल 1049 नग कार्य तथा पार्ट बी में कुल 6.08 करोड के 37 नग कार्य स्वीकृत हुए जिनमें से कुल 838 नग कार्य पूर्ण कर लिए गए है, स्वीकृत कार्यों का विवरण निम्नवत् हैः-
06 नग पॉवर परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि।
06 नग 33 केवी लाईन का निर्माण।
489 नग विभिन्न क्षमता के वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि ।
139 नग नये वितरण परिवर्तकों की स्थापना ।
119 नग 33 केवी एवं 11 चोची/एल०टी० लाइन का सुदृढीकरण।
327 नग अन्य विविध कार्य।

जनपद सहारनपुर में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु बिजनेस प्लॉन योजना 2025-28 में प्रस्तावित धनराशि 57.13 करोड़ के कुल 704 नग कार्य प्रस्तावित हैं, जिसका विवरण निम्नवत् हैः-
01 नग 33/11 केची उपकेन्द्र का निर्माण।
06 नग नयी 33 केवी लाईन का निर्माण।
09 नग 33/11 केवी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि ।
05 नग 11 केवी लाईन निर्माण एवं बाइफरकेशन का कार्य।
186 नग 11/04 केवी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि ।
38 नग 11-04 केवी उपकेन्द्रों का निर्माण।

इसके अतिरिक्त 459 नग अन्य विविध कार्य जिसके अन्र्तगत 33 केवी लाईन का सुदृढ़ीकरण, 11 केवी लाईन का सुदृढीकरण, एल०टी० लाईन के जर्जर तार बदलना, क्षतिग्रस्त वीसीबी बदलने का कार्य तथा 33/11 केवी उपकेन्द्रों का सुदृ ढीकरण एवं प्रोटेक्शन सम्बन्धी कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० मेरठ के अंतर्गत कार्य-योजनायें एवं अन्य सुधार
उपभोक्ताओं को अनवरत् विद्युत आपूर्ति एवं लाईन हानियां कम करने सम्बन्धी इन्फ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ करने हेतु, रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (Revamped Distribution Sector Scheme) योजना भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को 24x7 गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने एवं वितरण कम्पनियों को आत्म निर्भर बनाने आदि महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं।

सहारनपुर क्षेत्र मे आर०डी०एस०एस० योजना (स्वीकृत धनराशि 342.97 करोड) के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों में से लगभग 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जिनका विवरण निम्नवत् है-

Overall Progress: 98%
Work Started: 10.01.2023
Work Completion Target Date: 31.05.2025

Details of work completed:
(C) Feeder Segregation of 11 KV Line (Ckm): 146.897 (19 Nos.)
(100% work completed)

(D) Feeder Bifurcation of 11 KV Line (Ckm): 43.13 (16 Nos.) 
(100% work completed)

(C) Reconductoring of HT Line & LT AB Cable Work: 3286.694 (379 Nos.)
(100% work completed)

(D) Armoured LT Cable 3.5 Core 50 sqmm (Ckm.): 171.130 out of 227.14
(77% work completed)

सहारनपुर क्षेत्र में फीडर सेग्रीगेशन, फीडर बाईफरकेशन एवं एल०टी० केबिल आदि से संबंधित कार्य का विवरण:-

सहारनपुर क्षेत्र मे 19 नग फीडर सेग्रीगेशन 16 नग फीडर बाईफरकेशन एवं 379 नग फीडरों पर रिकण्डक्टरिंग एवं एल०टी० ए०बी० केबिल से संबंधित कार्य पूर्ण किये जा चुके है। चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में 171.130 (Ckm.) Armoured LT Cable 3.5 Core 50 sqmm का कार्य भी किया जा चुका है।

ADB Project:- उक्त योजना में 9.22 करोड की लागत से 17 नग फीडरों पर फीडर सेग्रीगेशन का कार्य प्रस्तावित था जिसे शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।

Feeder Segregation Project under RDSS:- आर०डी०एस०एस० एल०आर० योजना के अन्तर्गत 105.70 करोड की लागत के अतिरिक्त कार्य 122 नग फीडरों पर फीडर सेग्रीगेशन का कार्य प्रस्तावित है जिसमें कार्यदायी संस्था मैसर्स वी०वी०आई०पी० लि०, गाजियाबाद द्वारा शत-प्रतिशत सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं एस०एल०डी०/ बी०ओ०क्यू० प्रक्रियाधीन है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here