अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के रानी चेनम्मा छात्रावास में तीज का त्यौहार बहुत ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विश्वविद्यालय परिसर स्थित मेराकी ब्यूटीपार्लर की संचालिका अनामिका ने जज की भूमिका निभाई और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक पोशाकों में सज-धजकर विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए। विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर और प्रमुख अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने तीज के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मेहंदी प्रतियोगिता रही। जिसमें तृतीय स्थान बीएएलएलबी की छात्रा गुंजन, द्वितीय स्थान बीपीटी की छात्रा अपराजिता एवं प्रथम स्थान बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा सरिता ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर सीनियर वार्डन डॉ.प्रो. मोनिका मेहरोत्रा का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि तीज का पर्व महिलाओं के लिए सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक है। इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव तथा माता पार्वती से अपने जीवन में सुख, शांति और प्रेम की प्रार्थना की जाती हैं। उन्होंने कहा कि तीज के सांस्कृतिक आयोजन से न केवल छात्रों को अपनी पारंपरिक धरोहर से जुड़ने का अवसर मिलता है, बल्कि यह विद्यार्थियों में सामूहिक भावना और एकता को भी बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम में रीना, बैरन और शिवानी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन सभी की मेहनत और सहयोग से तीज का त्यौहार छात्रावास में एक यादगार अवसर बन गया। कार्यक्रम का संचालन समता सोम ने कुशलतापूर्वक किया और धन्यवाद ज्ञापन उपमा ने दिया।
No comments:
Post a Comment