Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 13, 2025

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 67 पौधों का रोपण किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में शासन की मंशानुरूप वृहद वृक्षारोपण अभियान के तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर स्वर्ण लता कदम एवं डॉ पूनम भंडारी के मार्गदर्शन में पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति सदस्य एवं स्वयं सेविकाओं ने कनेर, सागौन, कचनार, आवंला के पौधे महाविद्यालय के बाहर सड़क के किनारे लगाएं। पौधा लगाने में समीक्षा, अक्षिता, सोनिका पाल, नैंसी, मुस्कान लोधी, प्रज्ञा, सुंदरी, समिति सदस्य डॉ ज्योति, डॉ मनीषा भूषण, डॉ डेज़ी, डॉo सोशल, डॉ o शालिनी वर्मा, डॉ सत्यपाल राणा, डॉ o उषा साहनी, डॉ ऋचा का सक्रिय सहयोग रहा। महाविद्यालय के बाहर लगभग 67 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने समस्त को संबोधित करते हुए कहा कि यह सबसे पुण्य का काम हैl पर्यावरण संरक्षण में यह हमारा अमूल्य योगदान है, समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस कार्य में सहयोग करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here