Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 31, 2025

उप्र में वर्ष 2025-26 में किया गया 37 करोड़ पौधों का रोपण: केपी मलिक


-लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के अवसर पर कृषि विवि में की गई एकता वन की स्थापना

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सामाजिक वानिकी प्रभाग के तत्वावधान में एकता वन की स्थापना की गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केपी मलिक (राज्यमंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उप्र) रहे। राज्यमंत्री द्वारा पीपल का पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2025-26 में 37 करोड़ पौधारोपण किया गया। मनुष्य के जीवन पर पेड़ों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। जनसामान्य से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और लगाए गए प्रत्येक पेड़ की देखभाल करने पर जोर दिया गया। पौधारोपण को जनआन्दोलन का स्वरूप दिए जाने का आह्वान किया गया।

इस मौके पर गौरव चौधरी (अध्यक्ष, जिला पंचायत), संजीव कुमार सिक्का (सभापति, उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ), मनिन्दरपाल सिंह (चेयरमैन, सहकारी बैंक), शिव कुमार राणा (जिलाध्यक्ष, भाजपा), कलानिधि नैथानी (उप महानिरीक्षक), वीके चौपड़ा (प्रधान, मुख्य वन संरक्षक, से.नि. उप्र), के इलन्गो (मुख्य वन संरक्षक, मेरठ), आदर्श कुमार (वन संरक्षक, मेरठ), वन्दना फोगाट (प्रभागीय निदेशक, मेरठ) द्वारा पौधारोपण किया गया। दी एवेन्यू पब्लिक स्कूल गंगानगर के छात्रों ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों, हरित प्लान्ट ट्रस्ट, लोक भारती, हरितमा, बेटियां फाउन्डेशन के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here