Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 20, 2025

शोभित विवि ने जर्मन अकादमी ऑफ डिजिटल एजुकेशन के साथ मिलकर छात्र एंबेसडर प्रोग्राम किया लॉन्च

 


डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय ने डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए जर्मन अकादमी ऑफ डिजिटल एजुकेशन के सहयोग से छात्र एंबेसडर प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल दुनिया के अनुरूप तैयार करना, उद्योग और अकादमिक जगत के बीच की दूरी को कम करना तथा नेतृत्व क्षमता को विकसित करना है।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में जर्मन अकादमी ऑफ डिजिटल एजुकेशन की ओर से शगुन शर्मा और रंजीत फिलिप्स (बिजनेस पार्टनरशिप मैनेजर) मौजूद रहे, जबकि शोभित विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. (डॉ.) देविंदर नारायण, वरिष्ठ निदेशक मानव संसाधन एवं कॉर्पोरेट संबंध डॉ. गणेश भारद्वाज, कुलसचिव एवं डॉ. अभिषेक कुमार डबास, निदेशक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट उपस्थित रहे। प्रो. (डॉ.) देविंदर नारायण ने इस साझेदारी को छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने के लिए आवश्यक डिजिटल कौशल प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जर्मन अकादमी ऑफ डिजिटल एजुकेशन द्वारा विकसित आधुनिक पाठ्यक्रम जैसे 5G टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें व्यावहारिक परियोजनाएं, एलएमएस इंटीग्रेशन और शोभित विश्वविद्यालय के साथ सह-प्रमाणन की सुविधा भी होगी। छात्र एंबेसडर प्रोग्राम के माध्यम से चयनित छात्र विश्वविद्यालय में डिजिटल शिक्षा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे, विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा विभिन्न आयोजनों में पहचान पाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here