Breaking

Your Ads Here

Friday, May 16, 2025

भाइयों से हुए विवाद में प्रोपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। संपत्ति विवाद से परेशान होकर 22 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


घटनाक्रम के अनुसार, मृतक की पहचान अब्दुल्लापुर निवासी आसिम अब्बास के रूप में हुई है, जो पेशे से एक प्रॉपर्टी डीलर था। आसिम का अपने दोनों सगे भाइयों आमिर और समद से पुश्तैनी मकान में हिस्सेदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। चार दिन पहले विवाद इतना बढ़ गया कि भाइयों में हाथापाई और मारपीट तक की नौबत आ गई। इस दौरान गुस्से में आकर आसिम ने तमंचे से गोली चला दी थी। इस घटना के बाद उसके भाइयों ने भावनपुर थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 


रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आसिम गहरे अवसाद में चला गया था। वह काफी चिंतित और मानसिक तनाव में था। रात करीब 12 बजे वह अपने चाचा फरजन के खाली पड़े मकान में गया, जहां उसने खुद को तमंचे से सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक खाली कारतूस, दो मोबाइल फोन और 117 रुपये नकद बरामद किए हैं। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here