Breaking

Your Ads Here

Friday, May 16, 2025

वाईएसएस फाउंडेशन के पदाधिकारियों को मिला 'आयुष्मान वृद्ध सेवा' सम्मान


नित्य संदेश ब्यूरो 
नोएडा। स्वास्थ्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित संस्था वाईएसएस फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को 'आयुष्मान वृद्ध सेवा सम्मान' से सम्मानित किया गया है।

दिल्ली यमुना काउंसिल परिवार द्वारा यह सम्मान मनीष गुप्ता (वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजसेवी) एवं अनिल चौधरी (आयुष्मान कार्यक्रम संयोजक) को प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड निर्माण, स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन एवं जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान काउंसिल के संस्थापक कपिल गर्ग एवं पदाधिकारियों ने वाई एस एस फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय मॉडल प्रस्तुत किया है, जिससे अन्य संस्थाएं भी प्रेरणा ले सकती हैं।

सम्मान प्राप्त करने पर मनीष गुप्ता ने कहा, "यह सम्मान केवल मेरा नहीं, अपितु पूरी वाई एस एस टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करना हमारा नैतिक उत्तरदायित्व है।"

वहीं अनिल चौधरी ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक आयुष्मान योजना से वंचित न रह जाए। इसी उद्देश्य से हम निरंतर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का संचालन कर रहे हैं।"

इस अवसर पर नव्या कांत, दिव्यांशी कानोड़िया, सुमित शुक्ला, अंजलि चौहान एवं अन्य कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। वाई एस एस फाउंडेशन की यह उपलब्धि संस्था की जनकल्याणकारी पहलों को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध हो रही है, और यह टीम भविष्य में भी सेवा के पथ पर अग्रसर रहने को संकल्पित है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here