रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डॉ. गजेसिंह भवन में वाइटल चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 76 लोगों ने रक्तदान किया। महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़चढ़ हिस्सा लिया।
भारतीय सेना की सेवा और
आतंकवादी ताकतों से निपटने के लिए नगर में एकता दिखाई गई। क्षेत्रवासियों ने भारत सरकार
से आतंकवादियों और पाकिस्तान को करारा जवाब देने को माँग की। देश के लिए रक्तदान करके
यह भी जता दिया कि अगर देशवासियों के खून की भी जरूरत पड़ी तो हर नागरिक एक साथ खड़ा
होगा। महिलाएं भी पीछे नहीं रहेगी। डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि भारत माता की सेवा के
लिए यह रक्तदान शिविर लगाया गया है।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख
ब्रह्मसिह, पूर्व ब्लाक प्रमुख केपी खूंटी, चेयरमैन हिटलर त्यागी, सचिन अग्रवाल, विष्णु
अवतार रुहेला, गुल्लू प्रधान, विक्की त्यागी, गगन त्यागी, सुन्दर चौधरी, प्रमोद जाटव,
मोहिनी वर्मा, डॉ. भावना शर्मा, रजनी अग्रवाल, रेखा सैनी, संगीता प्रजापति, निर्मला
वर्मा, अंशु निर्वाण, वंदना त्यागी का सहयोग रहा। डॉ. शिवानी सिंघल, ब्लड सेंटर के
प्रबंधक विकास मित्तल, टेक्नीशियन नसीम, महक, राहुल, सुपरवाइजर हरेंद्र, मुदसिर, मोनू,
बबलू, डॉ. शादाब, सोनू वर्मा आदि चिकित्सकों ने रकतदान के बारे में बताकर सबको रक्तदान
के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment