Breaking

Your Ads Here

Monday, May 12, 2025

"एक दीपक शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगल पांडे की प्रतिमा पर "एक दीपक शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

इस अवसर पर देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों सूबेदार पवन कुमार, सिपाही एम. मुरली नाइक, लांस नायक दिनेश कुमार, बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा, राइफलमैन सुनील कुमार और राजौरी के अधिकारी राज कुमार थापा को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही हालिया सैन्य टकराव में शहीद हुए अन्य जवानों और आम नागरिकों की शहादत को भी नमन किया गया। 

कार्यक्रम का समापन 2 मिनट के मौन रखकर किया गया।
महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि देश शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। भारत मां की रक्षा मे बलिदान होने वाले एक एक सैनिक और आम नागरिकों के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है।

इस अवसर पर उपस्थित रहे:
पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, सलीम खान, आदित्य शर्मा, मतन सिंह डेड़ा, महेंद्र शर्मा, फेज अहमद, सेवादल जिलाध्यक्ष विनोद सोनकर, रोहित पारासर, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, महेंद्र गुजर्र, डॉ. अशोक आर्य, शोएब साबरी, सलीम पठान, हाजी यूनुस, इरशाद मवाना, देशपाल गुजर्र, अवधेश बिहारी सक्सेना, नईम राणा, रीना शर्मा, अफसा, के. डी. शर्मा, मणि शंकर शर्मा, फुरकान अंसारी, आरिफ राजपूत, कपिल पाल, राजू यादव, तेजेंद उपाध्याय, कपिल शर्मा, दिनेश उपाध्याय, हाशिम अंसारी, मुलाजी अशरफ, मुद्दाबीर अली, रवि कुमार, सादिक भारती, खुशपाल यादव, अताउल्ला कुरैशी, अब्दुल खालिक, कल्लू मलिक, फिरोज मालिक, मुस्तज़ाफ़ चौधरी, कोसर नदीम, मुजाहिद कामिल, मोहम्मद राशिद, नसीम राजपूत, आरिफ मुंडाली, सौरभ दिवाकर, उमर आदि।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here