Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 8, 2025

मेरठ में शोभापुर के नाम से बनेगा नया थाना, रोहटा रोड पर जमीन की तलाश

 


-कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, क्षेत्रफल भी बड़ा

शाहिद खान

नित्य संदेश एजेंसी, मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध का ग्राफ और बड़े क्षेत्रफल की वजह से आए दिन अपराधिक वारदातें हो रही हैं। पुराना केस खुल नहीं पाता, इतने में नई घटना हो जाती है। पुलिस भी इसी पशोपेश में है, आखिरकार अपराध पर कैसे अंकुश लगाया जाए। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अपराध की रोकथाम के लिए जल्द ही नए थाने का गठन होगा, जिसका नाम शोभापुर होगा। नए थाने के लिए सीओ दौराला रोहटा रोड पर लगातार जमीन की तलाश कर रहे हैं।


कंकरखेड़ा थाना क्षेत्रफल इसी से लगाया जा सकता है कि थाने से एक तरफ रोहटा रोड पर लखवाया गांव की ओर सीमा करीब सात से आठ किमी है। दूसरी ओर रोहटा रोड रेलवे फ्लाईओवर तक करीब पांच किमी है। थाने से सरधना रोड पर जंगेठी गांव तक की दूरी लगभग पांच किमी है, तो पावली खास और जिटौली फ्लाईओर तक तीन से चार किमी की दूरी है। वर्तमान में थाने की कस्बा चौकी, नंगलताशी, हाईवे, आंबेडकर चौक चौकी, फाजलपुर-योगीपुरम, शोभापुर और खड़ौली पुलिस चौकी है। इनमें आंबेडकर चौक, खड़ौली चौकी और नंगलाताशी चौकी नई बनी है। नंगलाताशी चौकी बनने से पहले यह हलका-तीन के नाम से क्षेत्र था। एक थाना और छह चौकी होने के बावजूद अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है। जिस पर अंकुश पाने के लिए शोभापुर के नाम से नए थाने का गठन होना है। जिसके लिए सीओ दौराला पिछले तीन सप्ताह से रोहटा रोड पर जमीन की तलाश में जुटे हैं। कई जमीन भी देखी, मगर कम होने की वजह से बात बन गई। पुलिस भी मान रही है कि नए थाने का गठन होने पर निश्चित ही अपराध का ग्राफ गिरेगा।


वर्जन

कंकरखेड़ा थाने का क्षेत्रफल अधिक बढ़ा है। ऐसे में अपराध पर अंकुश लगाने और जनता की समस्या का तत्काल समाधान के लिए रोहटा रोड पर शोभापुर के नाम से नया थाना बनना है। इसके लिए जमीन तलाश हो रही है। उच्चाधिकारियों को भी प्लान भेजा है। कई विभाग के अधिकारियों से भी वार्ता हुई है। उम्मीद है जल्द जमीन मिलने पर उसका प्रस्ताव अधिकारियों को भेजा जाएगा।

प्रकाश चंद अग्रवाल, सीओ दौराला

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here