रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। ऑल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन के युवा समाजसेवी संघर्षशील नेता नासिर खान ने प्रेस नोट जारी कर कहा जिस तरह कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने अपनी बुजदिली दिखाते हुए हमला कर इंसानियत का कत्ल किया था, इस हमले का मुंह तोड़ जवाब देकर भारत की सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों को सबक सिखाया है, वह काबिले तारीफ है।
युवा
नेता नासिर खान ने कहा, भारत की बेटी करनल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह
ने दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए। भारत की दोनों बेटियों ने फक्र से भारत का सीना चौड़ा
कर दिया है। दोनों बेटियों ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया
कर दिया है। बताया एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या होती है? आगे नासिर खान ने कहा, भारतीय
सेना की इस मुंह तोड़ कार्यवाही की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी ही काम है। आगे कहा,
पूरा देश भारत सरकार और सेना के साथ खड़ा है।
No comments:
Post a Comment