नरेश कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। साकेत स्थित मां बगलामुखी धाम में सोमवार को माता बगलामुखी प्राकट्य दिवस बड़े श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर यज्ञ, हवन और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई धाम के मुख्य आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने की, जिनकी देखरेख में पूरा आयोजन विधिवत संपन्न हुआ।
प्रदीप गोस्वामी ने भक्तों को माता बगलामुखी के प्राकट्य और उनकी महिमा के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज का दिन ब्रह्मास्त्र प्रत्यंगिरा महाविद्या प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। दस महाविद्याओं में अष्टम स्थान रखने वाली देवी बगलामुखी की प्रतिष्ठित प्रतिमा यज्ञशाला में विराजमान है। उनके निमित्त सामूहिक हवन, यज्ञ और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ।
हवन में देश-विदेश से आए सैकड़ों श्रद्धालु, साधक और उपासक शामिल हुए। सभी ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण करते हुए देवी का आह्वान किया और अपने मनोरथ पूर्ण करने की कामना की। यह शक्ति पीठ मेरठ में आस्था का बड़ा केंद्र बन चुका है, जहां रोज़ाना हवन होते हैं और विशेष अवसरों पर हजारों श्रद्धालु एकत्र होते हैं।
यह धाम कांगड़ा, दतिया और नलखेड़ा जैसे प्रसिद्ध बगलामुखी स्थलों की श्रृंखला में एक महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। फिल्म जगत और राजनीति से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्ति भी यहां माता के दर्शन और हवन अनुष्ठान के लिए आते हैं।
भक्तों का मानना है कि मां बगलामुखी के आशीर्वाद से शत्रुओं का नाश, वाक् सिद्धि और संकटों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि यह धाम दिन-ब-दिन श्रद्धालुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल बनता जा रहा है।
No comments:
Post a Comment