Breaking

Your Ads Here

Monday, May 5, 2025

पैदा होते ही हिंदू बच्ची को मुसलमानो को बेच दिया गया: आरूषी सुंद्रियाल


नित्य संदेश ब्यूरो 
देहरादून। 2 दिन से सोशल मीडिया पर आरूषी सुंद्रियाल के वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें देह व्यापार और मानव तस्करी से जुड़े लोगों का खुलासा किया गया है। इस मामले में आरुषि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराते हुए मानव तस्करी रोधी इकाई की सहायता से 11 महीने की बच्ची का पता लगाया है, जिसे देह व्यापार चलाने वाले सागर कपूर, अनुपम मिश्रा, प्रीति कश्यप, छोटू इत्यादि के गिरोह द्वारा पैदा होते ही मुसलमान लोगों को बेच दिया गया था। फिलहाल बच्चे का मामला बाल कल्याण समिति द्वारा देखा जा रहा है। 

इस मामले में आरूषी सुंद्रियाल ने बताया कि "कुछ दिनों पहले सागर कपूर, अनुपमा मिश्रा और प्रीति कश्यप झूठे तथ्य लेकर मेरे घर आए थे, इन लोगों ने इमोशनल ड्रामा करके मुझे पुलिस के विरुद्ध होने जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बना लिया। इन लोगों के साथ मेरी तस्वीर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और न्यूज़ में वायरल हो गई, इसके बाद इनकी असलियत जानने वाले लोगों ने मुझे इनकी सच्चाई से अवगत कराया। सागर कपूर ने बताया था कि वह टैक्सी ड्राइवर है और अनुपमा मिश्रा उसकी पत्नी है, इन लोगों ने मुझे अपने घर भी बुलाया, जहां का अजीब माहौल देखकर मुझे इन पर संदेह हुआ, मैने अनुपमा मिश्रा से बातों बातों में शादी की तस्वीर दिखाने को कहा, इसके बाद अनुपमा ने बताया कि वह और सागर लिविंग में रहते हैं। उनके घर में दो नाबालिग बच्चिया भी थी, उनके घर में दो ड्राइवर भी थे जो वही रहते थे। नाबालिग बच्चियों के सामने ही खुलेआम घर में एक बड़ा सा हुक्का पिया जा रहा था। मैने सागर और अनुपमा से पूछा कि यदि मैं भी टैक्सी नंबर गाड़ी खरीद कर डाल दूं तो दिन की कितनी कमाई होगी, तब सागर और अनुपमा ने टैक्सी कारोबार की आड़ में चल रहे देह व्यापार और मानव तस्करी की कमाई के बारे में बताया, और मुझे भी अपने गिरोहों में शामिल करने का प्रस्ताव दिया। 

सागर और अनुपमा ने ही मुझे प्रीति और छोटू द्वारा ₹2लाख में बेचे गए शिशु की जानकारी भी दी। यह तीनों लोग देह व्यापार चलाते हैं और बच्चों की तस्करी करते हैं. इस बात का पता चलते ही मैंने इनकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को की और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग डिपार्टमेंट की सहायता से बच्चे का पता लगवाया और मामला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी तक पहुंचाया।" 


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here