शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी में एक तीन मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मकान के मालिक आस मोहम्मद के बेटे बिलाल का परिवार दूसरी मंजिल पर फंस गया। स्थानीय लोगों ने सीढ़ियों और रस्सियों की मदद से परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।
मकान के ग्राउंड फ्लोर
पर आस मोहम्मद का पावरलूम कारखाना है। दूसरी मंजिल पर बिलाल और तीसरी मंजिल पर फरमान
अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार दोपहर को दूसरी मंजिल में अचानक आग लग गई। मोहल्ले
के लोगों ने परिवार की चीख-पुकार सुनकर मदद की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। चार फायर
ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर फाइटरों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू
पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग से मकान की दूसरी मंजिल और पावरलूम कारखाने
में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों
की जांच कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment