नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक
मेडिकल कॉलेज में शासन द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष
डॉ. ज्ञानेश्वर टॉक को उप-प्रधानाचार्य नामित किया गया है। डॉ. ज्ञानेश्वर टॉक को प्रधानाचार्य
नामित किए जाने पर मेडिकल कॉलेज के सभी संकाय सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।
डॉ. ज्ञानेश्वर टॉक ने मेडिकल कॉलेज मेरठ से ही एमबीबीएस पाठ्यक्रम पास किया है। डॉ. ज्ञानेश्वर टाक ने कहा कि एक विद्यार्थी होने से लेकर उप-प्रधानाचार्य के पद तक का सफर बहुत ही रोमांचक रहा। मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मैंने जिस कॉलेज से अपने पेशेवर जीवन में काम करने की शुरुआत की, अब मैं उसी कॉलेज में अपनी सेवाएं छात्रहित व जनहित में दूंगा। डॉ. टाँक ने वर्ष 2006 में मेडिकल कॉलेज मेरठ में अपना कार्यभार ग्रहण किया था।
डॉ. टाँक ने
कहा कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्यों जैसे डॉ. उषा शर्मा, डॉ. दीप्ति
बिष्ट, डॉ. केके गुप्ता, डॉ. संदीप मित्तल, डॉ. प्रदीप भारती, डॉ. विनय अग्रवाल, डॉ.
एसके गर्ग, डॉ. कीर्ति दुबे एवं डॉ. आरसी गुप्ता के साथ पूर्व में कई वर्षों से निरंतर
कार्य किया है। यद्यपि उन्होंने डॉ. केके गुप्ता, डॉ. संदीप मित्तल व डॉ. आरसी गुप्ता
का विशेष आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ डॉ. टाक ने कहा कि वे पूर्व की भांति प्राचार्य
डॉ. आरसी गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्य करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment