नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। कस्बा लावड़ क्षेत्र के महल गांव में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले।
पवन ने बताया कि उनका पम्मी पक्ष से रास्ते का विवाद चल रहा है। गुरुवार के बाद आरोपियों ने शुक्रवार को भी मारपीट की। मारपीट में पवन, मदनपाल, जगदीश, अंकित घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पम्मी, संदीप, महेश, दीपक, टिंकू, अक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचौली थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना ने बताया कि लावा चौकी क्षेत्र में दो पक्षों में रास्तेको लेकर विवाद हुआ था जिसमें एक पक्ष को गंभीर चोटे आई हैं और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पीड़ित की तैयारी के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment