Breaking

Your Ads Here

Friday, May 16, 2025

मुकेश हत्याकांड का खुलासा, शराब के नशे में हुई कहासुनी तो कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार


शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना फलावदा, स्वॉट देहाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया। हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया था। घटना का अनावरण करते हुए आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया।

गौरतलब है कि 11 मई को अज्ञात शव महलका गांव के पास पेट्रोल पम्प के सामने भट्टा के पास ईख के खेत में पड़ने होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर शव की शिनाख्त रेनू देवी के द्वारा अपने पति मुकेश कुमार निवासी ग्राम टाण्डा थाना दौराला के रूप में की गयी। जिस पर रेनू द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचात्मक कार्यवाही के दौरान थाना फलावदा पुलिस व स्वॉट टीम ग्रामीण व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में सीसीटीवी कैमरो की मदद से टिंकू उर्फ पिंटू पुत्र सुरेश निवासी ग्राम बातनौर थाना फलावदा का नाम प्रकाश में आया। आरोपी को उसके घर ग्राम बातनौर से गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त टिंकू उर्फ पिंटू द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि मृतक मुकेश कुमार के साथ 10 मई की रात्रि को समौली रोड दौराला ठेके पर शराब पी तथा मोटरसाइकिल पर बैठकर महलका पैट्रोल पम्प के पास गाली गलौज होने के कारण मैने उसकी नशे में हत्या कर दी थी। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here