नित्य संदेश एजेंसी
नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की दोस्त ओडिशा के पुरी की यूट्यूबर तथा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रियंका सेनापति का पाक कनेक्शन सामने आया है।
इस खुलासे के बाद वह जांच एजेंसियों के रडार पर आ गई हैं। प्रियंका खासतौर पर ट्रैवल व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं और देशभर की यात्राओं को अपने यू ट्यूब चैनल Prii_vlogs व इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं। उनके यूट्यूब पर करीब 14,600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर लगभग 20,000 फॉलोअर्स हैं।
क्या है शक...
ज्योति मल्होत्रा कई सालों से भारतीय सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी दुश्मन देश पाकिस्तान को भेज रही थीं। ज्योति ने लगभग 4 महीने पहले ओडिशा के पुरी का दौरा किया था, जहां उन्होंने जगन्नाथ मंदिर और अन्य अहम स्थानों की फोटो और वीडियो ली।
...तो मैं संपर्क में नहीं रहती
प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पोस्ट में सफाई देते हुए लिखा, 'ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी और हमारी मुलाकात यूट्यूब के माध्यम से हुई थी। मुझे उनके ऊपर लगे आरोपों की कोई जानकारी नहीं थी। अगर मुझे पता होता कि वह देश के खिलाफ जासूसी कर रही हैं, तो मैं कभी संपर्क में नहीं रहती।'
No comments:
Post a Comment