नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेरठ जोन की 28वीं एक्वाटिक कलस्टर (तैराकी एवं क्रासकंट्री) (महिला/पुरूष)
प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। अंतिम दिन वाटरपोलो प्रतियोगिता का फाइनल मेरठ व गौतमबुद्धनगर के बीच खेला
गया जिसमें जनपद मेरठ की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता का समापन एसएसपी डा. विपिन ताडा के नेतृत्व में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, पुलिस
उपाधीक्षक नवीना शुक्ला द्वारा किया गया। इस दौरान प्रतिसार
निरीक्षक हरपाल सिंह, उप निरीक्षक यशपाल सिंह, एनआईएस प्रशिक्षक फौजदार सिंह, एनआईएस प्रशिक्षक योगेन्द्र सिंह, पूर्व तैराकी खिलाडी अरूण कुमार, सुनील कुमार, उदयवीर सिंह, पंकज कुमार एवं समस्त टीम
मैनेजर्स व पुलिस लाइन के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस तरह रहा
खेल का प्रदर्शन
वाटरपोलो पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान जनपद मेरठ रहा, जबकि द्वितीय
स्थान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को मिला। 10 किमी. क्रासकंट्री पुरूष वर्ग में कमिश्नरेट
गाजियाबाद विजेता रहा, जबकि जनपद मेरठ उपविजेता रहा। 05 किमी क्रासकंट्री महिला वर्ग में जनपद मेरठ विजेता,
बल्कि कमि. गौतमबुद्धनगर उपविजेता रहा। तैराकी पुरूष वर्ग में जनपद मेरठ विजेता
व कमि. गौतमबुद्धनगर उपविजेता एवं वाटरपोलो पुरूष वर्ग में जनपद मेरठ विजेता तथा कमि. गौतमबुद्धनगर उपविजेता रहा।
No comments:
Post a Comment