नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिलाधिकारी डा. वीके
सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी
द्वारा जनरल वार्ड, रसोई घर, दवा स्टोर, पर्ची काउंटर आदि का निरीक्षण किया व संबंधित
अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने भर्ती रजिस्टर,
उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तथा मरीजों के तीमारदारों से वार्ता की। उन्होंने संबंधित
अधिकारी को साफ-सफाई व बिल्डिंग की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा
प्राथमिक विद्यालय ज.म. गॉवडी वि.क्षे. रजपुरा का भी निरीक्षण किया गया। संबंधित अधिकारी
को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने शौचालय में साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश
दिए। इस अवसर पर सीएचसी भावनपुर के चिकित्सक,
स्टाफ तथा प्राथमिक विद्यालय ज.म. गॉवडी वि.क्षे. रजपुरा के शिक्षक व स्टाफ उपस्थित
रहा।
No comments:
Post a Comment