Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

ऑपरेशन सिंदूर सेलिब्रेट किया अमेरिकन किड्स ने


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों से पूर्व ऑपरेशन सिंदूर की अद्वितीय सफलता को सेलिब्रेट किया गया। एक तरफ जहां स्कूल के बच्चे सैनिकों के वेश में आए, वहीं बच्चियां विंग कमांडर व्योमिका सिंह और करनाल सोफिया कुरैशी के रूप में आई।

स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा कि नई पीढ़ी को राष्ट्र के इस गौरव के संदर्भ में जानकारी देना हर स्कूल का कर्तव्य है, उन्होंने कहा कि पेरेंट्स ने भी इस एक्टिविटी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आज जहां संपूर्ण विश्व में भारत की इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है वहीं यदि ये विजय हर स्कूल अपने परिसर में सेलिब्रेट करे तो बच्चों में देशभक्ति का नया संचार हो सकेगा।
स्कूल प्रिंसिपल शालू गुप्ता, कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी एवं जैनब सैफी ने एक्टिविटी को लीड किया। वहीं टीचर ज्योति, खुशी, कैरेन, श्वेता, दिया, हर्षिता आदि ने सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here