Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक


             
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक आहूत की गयी। बैठक में विगत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। 

स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अस्पतालो में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। संबंधित अधिकारी अस्पतालो से टीबी मरीजो का डाटा एकत्र कर निक्षय मित्र बनाये। मरीजो को छः माह से कम की एक्सपायरी की दवाएं वितरित न की जाये। सभी अस्पतालो में कर्मचारियो की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाये। मेडिकल स्टाफ बिना एप्रेन व बिना आई कार्ड के न रहें। 

 उन्होने उ0प्र0 हैल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग, इंस्टीटयूशन डिलीवरी, ब्लॉकवार रैंकिंग, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आदि की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियो को शत-प्रतिशत भुगतान किया जाये। सीएचसी, पीएचसी से मरीजो को अनावश्यक रेफर न किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा पोषण ट्रैकर, सैम व मैम बच्चो आदि की समीक्षा की गई। उन्होने सैम बच्चो का चिन्हांकन करते हुये उन्हें पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने आंगनबाडी केन्द्रो पर शत-प्रतिशत विद्युत संयोजन कराये जाने तथा इन्फेन्टोमीटर व वेइंग मशीन क्रय करने के निर्देश दिये। 
 इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, एसीएमओ, एमओआईसी, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here