Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गांव मानपुर, किसान पर हमला कर घायल किया


जसबीर और उसके बेटों पर फायरिंग का आरोप, अज्ञात साथियों के साथ दो गाड़ियों में आए थे हमलावर

पुरानी पारिवारिक रंजिश ने लिया हिंसक रूप, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

अंकुर शर्मा
नित्य संदेश, भावनपुरथाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में सनसनीखेज वारदात हो गई, जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। जसबीर और उसके तीन बेटों मोनू, सोनू और दीपक ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ किसान टीकम के घर पर धावा बोल दिया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में टीकम गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने टीकम के घर के बाहर करीब पांच राउंड फायरिंग की और रास्ते में भी तीन राउंड और गोलियां चलाईं।

परिजनों के मुताबिक, जसबीर और उसके बेटे दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। दूसरी गाड़ी में कुछ अज्ञात लोग भी मौजूद थे जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। टीकम को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है, लेकिन गोली लगने से उसे गहरी चोटें आई हैं।परिजनों ने बताया कि यह हमला अचानक नहीं हुआ, बल्कि इसके पीछे एक पुरानी रंजिश है। लगभग दस दिन पहले टीकम के चचेरे भाई रामबीर की गांव के ही जसबीर से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद रामबीर अपने भाई टीकम के घर आ गया। फिर कुछ दिन बाद जसबीर टीकम के घर आया था, जहां फिर से बहस हुई थी। उस समय बात बढ़ने से पहले जसबीर के बेटे उसे वहां से ले गए, लेकिन बुधवार सुबह हालात बेकाबू हो गए और हमलावर पूरी तैयारी के साथ टीकम के घर पहुंचे।

हमले के बाद अफरातफरी, मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जिसके तुरंत बाद थाना भवनपुर की पुलिस भी गांव पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खाली कारतूस बरामद किए हैं जो पिस्टल से दागे गए थे। पुलिस ने गांव में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव का माहौल है और लोग डरे हुए हैं।

थाना भवनपुर पुलिस का बयान:
"हमें सुबह सूचना मिली थी कि मानपुर गांव में गोली चली है। मौके से तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं मोके पर एक युवक को हिरासत मे लिया और आगे की जांच जारी हैं ," 
थानाध्यक्ष, भवनपुर।


दोषियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस
घटना के बाद पूरे गांव में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति और बिगड़ सकती थी। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और गांव की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

टीकम के परिवार की हालत गंभीर, महिलाएं और बच्चे दहशत में
हमले के बाद टीकम का पूरा परिवार सदमे में है। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है और बच्चे भी मानसिक रूप से व्यथित हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें पहले भी धमकियां मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि हमला इस हद तक पहुंच जाएगा।

जांच के सभी पहलुओं पर काम कर रही पुलिस
पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हमलावरों की तलाश में आसपास के गाँव मे में भी दबिश दी जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दूसरी गाड़ी में मौजूद अज्ञात लोग कौन थे और उनका इस मामले से क्या संबंध है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here