नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। वीर शिरोमणि महाराणा
प्रताप छात्रावास, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में महान योद्धा महाराणा प्रताप की
जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। मातृभूमि की स्वतंत्रता हेतु अपना संपूर्ण जीवन बलिदान
करने वाले महाराणा प्रताप की स्मृति में यह कार्यक्रम छात्रावास प्रशासन एवं छात्रों
के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
चीफ वार्डन प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि "विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों
में उन महापुरुषों की जयंतियां मनाई जाती हैं, जिनके नाम पर ये छात्रावास हैं। यह परंपरा
छात्रों को महान विभूतियों के जीवन चरित्र, संघर्ष और उपलब्धियों से प्रेरणा देने का
सशक्त माध्यम बन चुकी है।" वार्डन डॉ. यशवेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में सभी
छात्रों, अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि “ऐसे
आयोजनों से विद्यार्थियों में देशभक्ति, त्याग और संघर्ष की भावना का विकास होता है।”
कार्यक्रम की विशिष्ट उपस्थिति में डॉ. जितेंद्र कुमार गोयल, इंजी विजय कुमार राम,
डॉ. अजय कुमार, इंजी प्रवीण पंवार, अनूप तिवारी, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार, रमेश कुमार,
शुभम कुमार, सबलू कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment