Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

वार्ड ब्वाय ने नर्स के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास

 


-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, बनाया जा रहा समझौते का प्रयास

नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना। तहसील रोड ​स्थित एक हॉ​स्पिटल के वार्ड ब्वाय ने वहां काम करने वाली नर्स के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी पीड़िता को चिकित्सक के कमरे में खींचकर ले गया। जिसका वीडियो सोशल मी​डिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता ने आरोपी के ​खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता ने तहरीर में बताया कि वह कई महीने से नर्स का कार्य कर रही थी। आरोप है कि बीते रविवार रात को वह ड्यूटी पर तैनात थी। हॉ​स्पिटल में काम करने वाले वार्ड ब्याय ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद आरोपी ने चिकित्सक के कमरे में उसे जबरन खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह से आरोपी के कब्जा से छुटकर वह बाहर आई और घटना के बारे में अन्य कर्मचारियों को जानकारी दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोप है कि आरोपी ने पहले भी उसके साथ अश्लील हरकत की थी। जिसकी ​शिकायत उसने हास्पिटल संचालक व महिला चिकित्सक से भी की थी, लेकिन हॉस्पिटल संचालक ने आरोपी के ​खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिस कारण आरोपी के हौसले बुलंद थे। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है। बताया कि घटना के बाद जब उसके परिजन संचालक के पास पहुंचे तो संचालक ने मामले को निपटाने का प्रयास किया।

कमरे में खींचता दिखाई दे रहा वार्ड ब्वाय

घटना का एक सीसीटीवी कैमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी युवती को चिकित्सक के कमरे में खींचता दिखाई दे रहा है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी थाना पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज नहीं कराए है। हास्पिटल संचालक का कहना है कि घटना के समय ओटी में महिला मरीज का ऑप्रेशन चल रहा था। ओटी से मरीज को वार्ड में पहुंचाने को लेकर दोनों स्टाफ में विवाद हुआ था। छेड़छाड़ या दुष्कर्म के प्रयास जैसा कोई मामला नहीं था।

ये कहना है सीओ सरधना का

इस संबंध सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि पीडि़ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर आरोपी के ​खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here