Breaking

Your Ads Here

Friday, May 16, 2025

महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आयुक्त सभागार में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष विजया रहाटकर की अध्यक्षता में पॉश अधिनियम 2013 (महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम) के अंतर्गत एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों, आंतरिक शिकायत समिति तथा स्थानीय समिति की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।


प्रतिभागियों को शिकायत निवारण प्रक्रिया, रिपोर्टिंग तंत्र एवं संवेदनशीलता के साथ मामलों के निस्तारण की विधियों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में मेरठ, मुरादाबाद एवं सहारनपुर मंडलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सहभागिता की गई, जिससे यह कार्यक्रम व्यापक क्षेत्रीय समन्वय और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी प्रयास सिद्ध हुआ। इस अवसर पर आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here