-राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा पहुंचीं मेरठ, महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का किया गया आयोजन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार
में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय महिला
आयोग-आपके द्वार” महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अध्यक्षा विजया रहाटकर एवं सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग डेलिना खोंगडुप द्वारा महिला जनसुनवाई में आई पीड़िताओं की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना गया। संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को उनका तत्काल निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में कुल 30 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 19 प्रकरण महिला आयोग से रजिस्टर्ड व अन्य 11 प्रचार-प्रसार के माध्यम से प्राप्त हुए। अध्यक्षा ने बताया कि महिलाओं को तुरन्त न्याय मिल सके, इस हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा स्थानीय स्तर पर पहुंचकर महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग तक पीड़िताओं की पहुंच सरल, सुलभ सुनिश्चित किए जाने की दिशा में यह सकारात्मक पहल है। महिलाओं को आयोग जाने की जरूरत नहीं होगी, इस कार्यक्रम के माध्यम से आयोग स्वयं महिलाओं तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्या का समाधान आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष उप्र राज्य महिला आयोग डा. बबीता
सिंह चौहान, राज्य महिला आयोग की सदस्या डा. हिमानी अग्रवाल, राज्य महिला आयोग की सदस्या
डा. मीनाक्षी भराला, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल,
सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला सूचना अधिकारी
सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment