Breaking

Your Ads Here

Friday, May 9, 2025

बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप तथा हीटवेव को लेकर डीएम ने ली बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप तथा हीटवेव की बैठक आयोजित की गई।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ से बचाव के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय करते हुए कार्य योजना को बनाने के निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ चौकी, बाढ़ राहत केन्द्रों की सूची अपडेट रखी जाए। सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बांधों के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए। पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं की सुरक्षा के लिए स्थान चिन्हित कर लिए जाए। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मोटरबोट की टेस्टिंग करा ली जाए तथा उन्हें चालू अवस्था में रखा जाए। 


हीटवेव के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ लगाने तथा छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में ओआरएस किट प्रेषित की जाए। सभी अधिशासी अधिकारियों को वाटर कूलर की साफ-सफाई, आवश्यकतानुसार मरम्मत आदि कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्य कान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, एसडीएम सरधना महेश दीक्षित, डीआईओएस राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here